मस्तुरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किए जाने पर उनके समर्थन में देवरीखुर्द में धूमधाम से जश्न मनाया गया। देवरीखुर्द में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी जीत को ढोल-धमाल के साथ उत्सव स्वरूप मनाया।
इस दौरान प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह ने भी साय के नेतृत्व में राज्य में नए सुशासन की शुरुआत होने की बात कही उन्होंने गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुए फटाके फोड़कर और मिठाइयां बाँटते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया। कहा हमारे बिलासपुर जिले से अरूण साव जी जो हमारे सांसद भी थे उन्हें उप मुख्यमंत्री चुने जाने से खुशी डबल हो गई है ।
इस मौके पर देवरीखुर्द के भाजपा कार्यकर्ताओं जबरदस्त जश्न मनाया और गले मिलकर सभी को शुभकामनाएं दी और एक-दूसरे के साथ खुशियों बाटते हुए जमकर आतिशबाजी की।
इस अवसर पर बी पी सिंह ने कहा, कि “विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन का नया युग शुरु होगा। हम सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं।
साय जी के मुख्यमंत्री बनने से पूरे राज्य में उत्साह का माहौल बना है साय की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नए युग की शुरुआत होगी ।
इस दौरान वार्ड 42 चंद्रशेखर आजाद नगर और वार्ड 43 बंशीलाल नगर के सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।