Students of Kotra School won the block level women’s sports competition
रायगढ़। रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित विकास खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं के लिए 17 अक्टूबर 2024 को विकासखंड स्तरीय खो खो बैडमिंटन, दौड़,फुटबॉल आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय कोतरा की 9 वर्ष से 18 वर्ष उम्र की छात्राएं रुचि चौहान,रानू साहू,किरण प्रजापति,नेहा साव, लोमा पटेल,पूजा पटेल ने खो खो में स्पोर्ट टीचर शांतनु राय के नेतृत्व में पूरे विकासखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर, विद्यालय का नाम रोशन किया है, साथ ही 400 मीटर रेस में छात्रा पूजा पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी से काम नहीं है हर क्षेत्र में बेटियां आगे आ रही है। कोतरा स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेल में भी विद्यार्थियों को आगे लाया जा रहा है जिससे यहां छात्रों ने जिला स्तर में आयोजित प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं इसी वर्ष अंडर-19 बॉयज ड्यूस बॉल क्रिकेट में डिवीजन लेवल में रोनित चौहान का चयन हुआ था। प्राचार्य जे एल नायक ने, स्पोर्ट्स टीचर शांतनु राय के सराहना करते हुए, सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विजयलक्ष्मी मैम,अमीषा मैम दीप्ति गुप्ता,शांति मिश्रा ,शुभम लोहिया,एवं सभी शिक्षकों द्वारा विजयी बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों में रूचि है तो इसे आगे बढ़ाएं। मेहनत एवं लगन से आगे बढ़े चाहे इसमें तकलीफ भी उठानी पड़े। केवल संसाधनों से सब कुछ नहीं होता आपके मन में आगे बढऩे का जज्बा होना चाहिए। मजबूत इच्छा शक्ति से आप आगे बढ़ सकते है। खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास विकास होता है। नेतृत्व, टीम भावना आदि गुणों का विकास खेल के माध्यम से ही होता है।खेलों के साथ साथ पढ़ाई भी अच्छे से करें आगे बढ़े एवं अपने अभिभावकों एवं समाज को गौरवान्वित करें।