Home Blog मस्तूरी में स्वयंसेवकों ने विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में निकाली पथ संचलन

मस्तूरी में स्वयंसेवकों ने विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में निकाली पथ संचलन

0

Volunteers took out a procession in Masturi on the occasion of Vijayadashami festival

स्वागत में जगह-जगह हुआ आतिशबाजी एवं पुष्प की वर्षा

Ro No - 13028/44

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

मस्तूरी में विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को मस्तूरी शहर में पथ संचलन निकाला। जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन स्वागत किया।
बालक हाईस्कूल मस्तूरी के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए। यहां से पथ संचलन शुरू किया गया जो बस स्टैंड लतियापार, ग्राम किरारी ब्लॉक कालोनी अरमनाथ चौक,पुरानी बस्ती मेन रोड होते हुए पुनः स्कूल परिसर पहुंचकर पथ संचलन का समापन हुआ। पथ संचलन में राम मौर्य प्रकाश अवस्थी मोनू यादव संतोष शुक्ला दिनेश सराफ बसंत गुप्ता, कौशल सारथी, एस मनहर,राजेश सोनी, सोनू तिवारी, राजेश सोनी दिलीप यादव, किशोर राठौर,सुधीर देशमुख,राधे मोहन, धीरज प्रजापति, जय श्री अवस्थी,हेमंत गुप्ता, समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े होकर पुष्प की वर्षा कर रहे थे। मस्तूरी सत्कार भवन के पास प्रीतेश अवस्थी सौरभ शुक्ला,सौमित्र शुक्ला, दीप तिवारी, अखिल पांडेय, प्रभात अवस्थी, ने तथा ग्राम किरारी में फेकू सिंह ने आतिशबाजी के साथ पुष्प की वर्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here