Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई सात दिवसीय आवासीय शिविर का गरिमामयी समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई सात दिवसीय आवासीय शिविर का गरिमामयी समापन

0

 

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़/ शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के खोंगापानी वेस्ट जे.के.डी. के मांगलिक भवन में आयोजित, जिलाधीश एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, मिथलेश महतो सब एरिया मैनेजर जे.के.डी. द्वारा उदघाटित, शिविर में कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन एवं मार्गदर्शन में नशामुक्ति एवं सुपोषण के लिए युवा थीम एवं कार्ययोजना अनुसार आवासीय सात दिवसीय शिविर में कार्यक्रम का संचालन करते हुए सम्पूर्ण खोंगापानी के महिलाओं, पुरूषों, बच्चों के मध्य निरंतर जनजागरूकता कार्यो का आयोजन किया गया। प्रतिदिन जनजागरूकता रैली निकाली गई, जनजागरूकता उदबोधन क्रमशः नशा उन्मूलन, सुपोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संवर्धन, रोजगार के प्रति स्थानीय आवश्यकता के अनुसार लोगों को विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी के माध्यम से जानकारी दी गई। नशाखोरी, सूदखोरी, बाल विवाह, पर्दा प्रथा, अंधविश्वास दूर करने के लिए प्रेरणाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। ऊर्जा के प्राकृतिक स्रोत सौर ऊर्जा के प्रति जनजागरूकता के लिए सोलर कूकर का प्रदर्शन एवं व्याख्यान सौर ऊर्जा से चलित अन्य उपकरणों की जानकारी दी गई। महिला सशक्तिकरण एवं उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी के लिए मानव अधिकार दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शिविर स्थल पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में कु. सुनीता साहू अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति मनेन्द्रगढ़ एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ़ जिला-एमसीबी, श्रुति दुबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आस्था यादव द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश के द्वारा मानव के अधिकारों, महिलाओं के भारत में कानूनी अधिकारों, टोनही प्रताड़ना, कार्यस्थल पर लैगिंग उत्पीड़न, मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामवासियों के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक स्वास्थ्य, एच.आई.व्ही. एड्स तथा जल तथा वायु से होने वाली विभिन्न बीमारियों के कारण, लक्षण एवं उपचार हेतु व्याख्यान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. सौभाग्यशरण सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी मनेन्द्रगढ़, केन्द्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ के सौजन्य से किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ. कमलेश राम, डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिंह, डॉ. सुमित मिश्रा द्वारा उपरोक्त विषयों एवं टीकाकरण, पल्स पोलियो के प्रति जागरूकता उदबोधन दिया। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण डॉक्टर के निर्देशानुसार फर्मासिस्ट अरविन्द कुमार पाटले द्वारा किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शास्त्री हाईस्कूल के विद्यार्थी, शासकीय हाईस्कूल के विद्यार्थी, अनुसूचित जनजाति विद्यालय के विद्यार्थियों एवं उपस्थित महिला एवं पुरूषों का कुल 182 लोगों को उपचार प्रदान किया। अधिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित वृद्धजन को आमाखेरवा चिकित्सालय आकर सोनोग्राफी कराने की सलाह दी। केन्द्रीय चिकित्सालय कक्ष क्रमांक 05 में आगे भी लंबे समय तक ईलाज के लिए डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी। शिविर में प्रतिदिन प्रातःकाल दो घण्टा योग प्राणायाम, एक्यूप्रेसर चिकित्सा का प्रशिक्षण डॉ. विश्नोई द्वारा दिया गया जिसमें समस्त प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, कटिचक्रासन, उष्टासन, सुप्तब्रजासन, सूर्य नमस्कार, पवनमुक्तासन, त्राटक आदि का अभ्यास कराया। वही प्राणायाम अंतर्गत बाह्य प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपाल भाति, भस्तिका, भ्रांमरी, व्याध्रक्रिया, शीतली, शीतकार्य आदि प्राणायाम की क्रिया को उनके लाभ बताते हुए उनका अभ्यास कराया। वहीं प्रतिदिन राष्ट्रीय सेवा योजना खेलकूद कितने भाई कितने, रूमाल झपट्टा, राम रावण आदि खेल शिविर का मनोरंजन के लिए विशेष आकर्षण रहा। शिविर के सातवें दिन मानव अधिकार दिवस पर कु. सुनीता साहू अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति मनेन्द्रगढ़ एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ़ जिला-एमसीबी के करकमलों से समस्त शिविरार्थी छात्राओं का पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण कर राष्ट्रीय सेवा योजाना महिला इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का गरिमामयी समापन हुआ। शिविर में सभी विद्यालय के प्राचार्यो, शिवकुमार चौधरी, जावेद अख्तर उसमानी सामाजिक कार्यकर्ता, अमजद अली अंसारी, बी विनोद प्रबंधक वेस्ट जे.के.डी. सहित समस्त वेस्ट जे.के.डी. के अधिकारियों, महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती अनुपा तिग्गा शिविर सहप्रभारी के रूप में विशेष सहयोग रहा। शिविर को गरिमामयी रूप प्रदान करने में स्वास्तिका जायसवाल शिविर नायिका, आसमां बेगम शिविर सहनायिका, गंगा समूह की नायिका मनीषा दीवान, यमुना समूह की नायिका भारती, सरस्वती समूह की नायिका शकुन्तला, कृष्णा समूह की नायिका अंजू सिंह, कावेरी समूह की नायिका कु. कामना का विशेष योगदान रहा। शिविर में सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किये गये। बेस्ट फोटोग्राफर का पुरस्कार भूमिका सिंह, सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार मनीषा दीवान एवं शकुन्तला को मिला। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं शिविर संयोजिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विश्नोई के द्वारा शिविर में उपस्थित होने वाले सभी विवेकानन्द महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए सहभागिता करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना एम.सी.हिमधर, कार्यक्रम समन्वयक संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा भी आकस्मिक निरीक्षण कर आयोजित शिविर की प्रशंसा की एवं रासेयो स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन मार्गदर्शन दिया। शिविर में विद्यार्थियों द्वारा आपसी तालमेल, समायोजन, संगठित रूप से भोजन बनाने की कला, सांस्कृतिक कला, ग्रामीण संस्कृति को सीखा। वहीं पारंपरिक एवं शास्त्रीय नृत्य कला का प्रशिक्षण ए.डी. प्रशिक्षक के द्वारा प्राप्त किया।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here