Home छत्तीसगढ़ आधे घंटे की आपात की बारिश अन्नदाताओं के चेहरों में मायूसी, फूटपाथ...

आधे घंटे की आपात की बारिश अन्नदाताओं के चेहरों में मायूसी, फूटपाथ व्यापारियों पर पड़ा असर

0

 

धनतेरस के दूसरे दिन भारी बारिश

Ro.No - 13259/156

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर होने मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को अनुमान लगाया गया था, पिछले दिनों से हल्का हल्का विभिन्न क्षेत्रों में देखा गया। वहीं बीजापुर जिले में आई अचानक तेज बारिश ने किसानों के चेहरे की रौनक छीन लिया आपको बता दे छोटे धान की फसल पक चुकी थी, जिसे किसानों ने काट कर अपने खेतों में सूखने के लिए छोड़ दिया , कुछ ने सुरक्षित जगहों में जमा किया पर जिले में अचानक हुए तेज बारिश आधे घंटे तक लगातार होता रहा, जिससे कटे फसल पूरी तरह कुछ क्षेत्रों में भीग गया। मुंह में आए निवाले को बारिश ने किया बर्बाद।

 

जिले के उसूर आवापल्ली, संकनपल्ली, भोपालपटनम, बीजापुर, भैरमगढ़ ब्लाकों में कुछ अन्नदाताओं ने अपने खेतों में पके फसल पिछले दिनों से काट रहे जो ख़राब होने की लोगों के माध्यम कहा जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार 1 नवंबर 2024 से धान खरीदी की घोषणा करने के साथ ही धान की इस बार बंपर ख़रीदीं का किया दावा। 30 अक्टूबर को हुई बारिश थम गया।

 

 

*दिपावली पर पड़ असर*

 

 

दूसरी ओर छोटे व्यापारियों ने दिपावली पर्व के अवसर पर अपने छोटे छोटे दुकानें खोल रखे मुख्यालय में बारिश से उनके दुकानें अस्त-व्यस्त हो गया। जैसे बारिश चालू हुआ अफरातफरी मच गया बेचारे बिना तिरपाल के जैसे मिट्टी के बर्तन साजावट के सम्मान रखे उन्हें परेशान होते देखा गया सभी लोगों के लिए यहां बारिश आफ़त की बारिश खुशियों पर पानी फेरने का काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here