Home छत्तीसगढ़ वादा किया था मां से नए साल में आऊंगा घर ,नक्सली हमले...

वादा किया था मां से नए साल में आऊंगा घर ,नक्सली हमले में शहीद होने की आई घर पर खबर, नारायणपुर में आमदई खदान के पास सर्चिंग के दौरान हुई थी घटना….

0

 

Ro No- 13047/52

करन अजगल्ले
सक्ती। मन में देश और राज्य की सेवा करने का संकल्प लेकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ज्वाइन करने वाले हसौत के लाल कमलेश साहू दशहरा और दिवाली मनाने गांव आया था गांव से लौटते वक्त उसने घर पर बताया था कि इस साल की छुट्टी खत्म हो गई है अगले साल वह फिर आएगा,, घर में उसकी पत्नी बुजुर्ग पिता माता और भाई को भी उसके वापस आने का था इंतजार पर बुधवार की दोपहर एक दुखद खबर ने कमलेश की पत्नी और मां लास्ट में आप सहित पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया नारायणपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में सर्चिंग के लिए निकले कमलेश साहू शहीद हो गए,, हसौद निवासी मुंगेश्वर साहू और उनकी पत्नी ताराबाई के आंखों के तारे कमलेश थे दो बेटे में कमलेश सबसे बड़ा और यशवंत छोटा था उनकी एक बेटी भी है छोटे भाई यशवंत ने बताया कि कमलेश 2010 से सेवा में था सीएएफ में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे 2018 में उन्होंने सीएएफ की जॉइनिंग ली थी कमलेश साहू सीएएफ नवमी बटालियन के जवान में थे उसकी पोस्टिंग नारायणपुर में थी बुधवार को आमदई खदान के पास कैफ के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे कमलेश साहू और एक और जवान बालोद निवासी विनय कुमार सर्चिंग के दौरान फंड में थे इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गई जिससे वह चपेट में आ गए इस घटना में कमलेश साहू शहीद हो गए और विनय कुमार भी घायल हो गया,,

20 महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी कमलेश साहू की शादी

कमलेश साहू की शादी 20 महीने पहले ही हुई थी उसकी शादी मुड़पार गांव के विंदा साहू के साथ 28 अप्रैल 2022 को धूमधाम से हुई थी अभी इस दंपति की कोई संतान नहीं है दिवाली के समय अपनी पत्नी से फिर से आने का वादा करके कमलेश गया था लेकिन आईईडी ब्लास्ट में कमलेश शहीद हो गया 20 माह में ही बिंदा की मांग का सिंदूर उजड़ गया…

कलेक्टर और एसएसपी पहुंचे शहीद जवान के घर

आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान के शहीद होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और एसपी मरी सहित जवान कमलेश साहू के घर हंसो पहुंचे कलेक्टर ने उनकी पत्नी बिंदा को गले लगा कर ढांढस बंधाया उन्होंने उनके पिता और मन से भी मुलाकात किए।

नारायणपुर से स्पेशल एंबुलेंस से शहिद कमलेश साहू को लाया गया गृह ग्राम हसौद

शहीद जवान कमलेश साहू को स्पेशल एंबुलेंस से नारायणपुर से उनके गृह ग्राम हसौद लाया गया इसके बाद घर पर अंतिम दर्शन करा कर कराया गया पूरे गांव का भ्रमण,,

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हसौद गांव

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पिता से गले लगकर सांत्वना व्यक्त किया। शहीद जवान कमलेश साहू के शहादत की खबर से हसौद क्षेत्र सहित पूरे सक्ती जिले में शोक की लहर व्याप्त है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शहीद कमलेश साहू के घर पहुंचे और शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू, माता तारा देवी साहू, पत्नी वृंदाबाई साहू समेत शहीद की बड़ी बहन कमलेश्वरी साहू और छोटे भाई यशवंत साहू सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही ईश्वर से दुख की इस घड़ी में शहीद के परिजनों को इस दर्द को सहने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शहीद कमलेश साहू आदम्य साहस का परिचय देते हुवे वीरगति को प्राप्त हुवे है, उनकी शहादत को नमन है। शहीद जवान कमलेश साहू के छोटे भाई यशवंत साहू ने दी अपने बड़े भाई कमलेश साहू को दिया मुखाग्नि ।
इसके साथ ही विधायक केदार कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कृष्ण कांत चंद्रा, निर्मल सिंहा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला सक्ती की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों
श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here