Home छत्तीसगढ़ गौठान में हो रही है गायों की मौत,जिम्मेदार बेसुध ! सरपंच सचिव...

गौठान में हो रही है गायों की मौत,जिम्मेदार बेसुध ! सरपंच सचिव की लापरवाही आई सामने?

0

 

सक्ति। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा,,गरुआ,,घूरवा,, बारी योजना में सक्ति जिले में सरपंच सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई है,सक्ति विकास खंड के परसदाकलां गाँव के गौठान में एक साथ 02 मवेशीयो की मौत हो गई है। इससे पहले भी कई गायों की मौत हो चुकी है। और सरपंच सचिव द्वारा बिना पीएम कराए चुपके से बाहर फेंक दिया जा रहा है।यहां के गौठान में चारा पानी की कमी के कारण गायों की मौत हो रही है तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी को इसकी भनक भी नही है। लगातार गायों की मौत को देखते हुए सरपंच सचिव ने गौठान में बचे मवेशियों को खुले में छोड़ दिया गया है।

RO NO - 12784/140

कांग्रेस सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रति सरपंच और सचिव की इस लापरवाही का खामियाजा 02 मवेशीयो की मौत से गौठान योजना पर सवाल उठने लगा है,परसदा कलां गाँव के गौठान में 02 मवेशियों की मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्या गौठान मवेशियों का क़ब्र गाह बन जायेगा। तो वही पशु चिकित्सक दिनेश साहू मामले को दबाने में लगे हैं।किस कारण से गायों की मौत हो रही है इनका पता लगाने के बजाय गायों को बिना पोस्टमार्टम कराए गायों को मरने के बाद फेंकवा दिया जा रहा है। मवेशियों के स्वास्थ्य की देखरेख की जिम्मेदारी पशु चिकित्सक की है लेकिन कभी स्वास्थ्य परीक्षण करने नही जाते हैं इससे पहले भी और कई मवेशियों की गौठान में मौत हो चुकी है जिसे दबा दिया गया है।किन कारणों से गायों की मौत हो रही है या किसी बीमारी के कारण तो मौत नही हुई है ये बड़ा सवाल बना हुआ है।

गायों की उम्र अधिक होने के साथ ठंड के कारण दो गायों की मौत हुई है और गौठान बचे मवेशियों को खुले में छोड़ दिया गया है।

दिनेश साहू
पशु चिकित्सक लवसरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here