रायगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन इंद्रप्रस्थ नगर नई दिल्ली में संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत अधिवेशन का भी आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य में प्रांत अध्यक्ष ने प्रदेश के नवीन दायित्वों की घोषणा की. जिसमें रायगढ़ जिला संयोजक का दायित्व पुनः यमन दास एवं सह संयोजक का दायित्व सौरभ नामदेव को दिया गया. साथ ही रायगढ़ जिले से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य में प्रिया गुप्ता, नंदिनी गुप्ता, उमेश साव एवं किशन स्वर्णकार को दायित्व सौंपा गया. अधिवेशन में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया. जिसमें उद्घाटन सत्र में देश के गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे. दूसरे दिन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व अपनी वेशभूषा में किया।
Ro No- 13047/52