Home Blog लोरमी के गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व…

लोरमी के गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व…

0

Prakash Parv of Guru Nanak Dev was celebrated in Lormi Gurudwara…

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

मुंगेली – लोरमी:- सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 555 प्रकाश पर्व गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा लोरमी में धूम धाम से मनाया गया,11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सुबह प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली गई वही आज गुरुद्वारा को आकर्षक लाईट एवम फूलो से सजाया गया वही आतिशबाजी की गई तो आज गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाया गया सभी ने गुरुनानक देव जी के शबद कीर्तन का गुणगान किया बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवम डिप्टी सीएम अरुण साव गुरुद्वारा पहुच कर माथा टेका सभी की खुशहाली की कामना की सिख समाज के इतिहास के महत्व को बताया एवम गुरुनानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला,गुरुद्वारा बोले सोनिहल सतश्रीकाल के जयकारों से गूंज उठा गुरूद्वरा कमेटी के मेंबर के द्वारा शाल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया मुक्तिधाम सेवा समति,प्रेस क्लब लोरमी, राजपूत युवा मोर्चा,स्वयंसेवक संघ लोरमी,रामचरित मानस समिति का समाज मे अच्छे कार्य करने के लिए शाल देकर सम्मान किया गया गुरूद्वरा में 11 से 15 सहेज पाठ किया गया सहेज पाठ करने वाली महिलाएं दलजीत सलूजा, सुदेश सलूजा,लीना छाबड़ा,सतवंत छाबड़ा,निक्की सलूजा,ममता सलूजा,गुरमीत छाबड़ा,सोनी सलूजा,सोनम सलूजा,लाडो छाबड़ा का कमिटी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया जिसमे हॉल में गुरु का अटूट लंगर चलता रहा जिसमे सभी समाज सभी वर्ग के लोग शामिल हुवे और गुरु घर का प्रसाद ग्रहण किया, शाम में बच्चो का कवि दरबार का आयोजन रखा गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने गुरुनानक नाम का कीर्त्तन कर उनके जीवन का बखान किया गया मंच संचालन मीडिया प्रभारी आकाश सलूजा ने किया तो प्रधान अनिल सलूजा ने आभार प्रकट किया वही समाज से प्रधान अनिल सलूजा,उपाध्यक्ष अमित रिंकू सलूजा,सचिव रितेश सलूजा,कोषाध्यक्ष सरनजीत ऋतु छाबड़ा, सहसचिव गुलजीत उपवेजा विकास सलूजा मीडिया प्रभारी आकाश मोंटी सलूजा देवेंद्र पाल उपवेजा,स्टोर प्रभारी रानू साहनी रौनक सलूजा,संरक्षक सुरजीत सिंह उपवेजा मंजीत सलूजा अशोक सलूजा रंजीत पप्पी सलूजा गुरमीत सलूजा राजेन्द्र रिक्की सलूजा,निर्मल छाबड़ा,शैलेंद्र सलूजा,बबलू छाबड़ा, पप्पू छाबड़ा, पप्पू सलूजा राजू सलूजा, बंटी अपवेजा,सुंदर सलूजा,राकेश सलूजा,रानू राहुल साहनी राजवीर बग्गा देवेंद्र सलूजा आशुतोष सलूजा नवीन सलूजा अमन सलूजा शुभम सलूजा सावन सलूजा सनी सलूजा शैम्पी सलूजा रौनक सलूजा पवन सलूजा सागर सलूजा सिद्धार्थ छाबड़ा राज सलूजा एवं महिलाएं शामिल हुई..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here