Home Blog चारामा पुलिस की कार्यवाही ,चोरी के अलग अलग मामले में 05 आरोपीयों...

चारामा पुलिस की कार्यवाही ,चोरी के अलग अलग मामले में 05 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार ।

0

Action by Charaama Police, 05 accused were arrested in different cases of theft.

 थाना चारामा के अलावा जिले के अन्य थानों के कई मामलों में है आरोपी ।
 शौंक पूरा करने के लिये करते थे सूने मकान में चोरी ।
 चोरी के लिये ताला तोड़ने में करते थे सब्बल का उपयोग ।
 चोरी में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया ।
 आठ लाख का सोना चांदी व नगदी रकम 6500/- रू बरामद ।

Ro No - 13028/44

दिनांक 05.11.24 को प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कराया गया कि दिनांक 05.11.2024 को प्रतिदिन की तरह सुबह 9.30 बजे घर मे ताला लगाकर आगंनबाडी केन्द्र मे डियूटी पर गयी थी मनीषा उसेण्डी मोबाईल फोन से काल कर बतायी कि घर मे कोई चोर घुसा है आगंनबाडी केन्द्र से तुरंत घर पहुंचकर देखी तो ग्राम दरगहन का सुरज देवांगन हमारे घर मे चोरी करने घुसा था, जो हमलोगों को देखकर घर से अपने एक हाथ में एक छोटा सब्बल एवं दुसरे हाथ में एक थैला लेकर हमारे घर अंदर से निकलकर भागने लगा, और रोड में मोटर सायकल लेकर खड़े उसके दोस्त के साथ पीछे बैठकर दोनों भाग गये ,घर अंदर जाकर देखे तो आलमारी में रखे सोना चांदी का जेवर व नगदी रकम को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 154/24 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता के देखते हुए श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (भा.पु.से.)के मार्गदर्शन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर (रा.पु.से.)े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर विवेचना के दौरान आरोपी का उसके सकूनत पर पता तलाश कर सूरज देवांगन पिता स्व सुरेश देवांगन उम्र 22 साल निवासी दरगहन को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अलग अलग दिनांक घटना समय को अपने साथी हैदर अली, उपेन्द्र देवांगन उर्फ भोला ,श्रवण सोनकर, लक्ष्मीनारायण देवांगन उर्फ गोलू के साथ चोरी करना कबूल करते हुए ग्राम बड़ंेगौरी , लखनपुरी व जिले के अन्य थाना क्षेत्र नरहरपुर के ग्राम देवगांव ,मुरूमतरा ,चैकी हल्बा क्षेत्र के ग्राम टांहकापार व अन्य ग्राम में सोना चांदी के जेवर व नगदी रकम को चोरी करना कबूल करने पर आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना चारामा के निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी,, उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर , उप निरीक्षक रनेश सेठिया ,सउनि भाकेश पटेल , चेतन साहू , प्रदीप यादव सउनि ,प्र0आर0 पचकोड़ शोरी, प्र0आर0 अजेन नरेटी , आर0 जितेन्द्र नाग , मंगलेश्वर वटटी , विष्णु मण्डावी व थाना स्टॉप का विशेष योगदान रहा ।

गिरफ्तार आरोपीयान:-

(01). सुरज देवागन पिता स्व0 सुरेश देवागन उम्र 22 साल निवासी दरगहन थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
(02). हैदर अली पिता सैयद अली उम्र 21 साल निवासी भाटापारा चारामा , थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
(03). उपेन्द्र देवागन पिता राजूराम देवागन उम्र 22 साल निवासी अटल चैक दरगहन , थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
(04)ं. श्रवण सोनकर पिता मोहन सोानकर उम्र 29 साल निवासी दरगहन थाना चारामा
जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
(05). लक्ष्मीनारायण देवागन पिता मनीराम देवागन उम्र 35 साल निवासी दरगहन थाना चारामा
जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here