Home Blog 6 करोड़ 87 लाख रूपए से बन रही है पक्की सड़क , नवागढ़...

6 करोड़ 87 लाख रूपए से बन रही है पक्की सड़क , नवागढ़ तक आवागमन होगा आसान

0

A paved road is being built at a cost of Rs 6 crore 87 lakh, transportation to Navagarh will become easier

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने झाझाडीह से नवागढ़ तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

Ro No - 13028/44

रायपुर / खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिला के विकासण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत झाझाडीह से नवागढ़ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री बघेल को खुमरी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। 6 करोड़ 87 लाख 12 हजार रूपए की लागत से बन रही यह सड़क धनगांव, झाझाडीह और हेमावंद से नवागढ तक साढे़ छह किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा। इसमें पुल-पुलिया कार्य शामिल है। इस सड़क के बन जाने से आस-पास के ग्रामीणों को नवागढ़ आने-जाने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक सेवी सर्वश्री अजय साहू, तानसेन पटेल, राजेश जैन, राजेश दत्त दुबे, संतोषपुरी गोस्वामी, विमल सोनी, सियाराम सप्रे, सरपंच प्रतिमा सागर बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here