मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण संबंधित दी गई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी
नारायणपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी द्वारा राजनैतिक दलों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तकरण और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 दिसम्बर से 06 जनवरी तक मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही मतदान केंद्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने सहित निराकरण करने संबंधी जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में किये जाने के साथ ही जनसाधारण के अवलोकन के लिए मतदाता सूची रखा जाएगा। उप जिला निर्वाचन ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता सूची के युक्तियुक्तकरण किये जाने हेतु समस्त मतदान केंद्रों में बूथ लेबल अधिकारियों के सहयोग के लिए बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति करने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया। बैठक में राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि रजनू नेताम, नरेन्द्र मेश्राम, रवि देवांगन, पंडीराम वडडे, सुक्कूराम सलाम, अजय देशमुख, सुखराम उसेंडी, विश्वनाथ दुग्गा, तहसीलदार सौरभ कश्यप, नायब तहसीलदार हरिप्रसाद भोय, , निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।