So far 0.92 lakh quintal seeds and 0.82 lakh metric tonnes of fertilizers have been distributed for Rabi crops
प्रदेश में अब तक 7.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, चना, मक्का, अलसी सहित विभिन्न फसलों की बोनी
रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर रबि फसलों को बढावा देने के लिए इस वर्ष 19.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न रबि फसलों की बोनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरूद्ध अब तक 7.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, चना, मटर, मक्का, अलसी सहित विभिन्न रबि फसलों की बोनी हो चुकी हैं, वहीं 0.92 लाख क्विंटल बीज और 0.82 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वर्ष 2024-25 में रबि फसलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष विभिन्न रबि फसलों की बोनी के लिए 19.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरूद्ध अब तक 7.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, चना, मटर, मक्का, अलसी सहित विभिन्न रबि फसलों की बोनी हो चुकी हैं, जो लक्ष्य का 39 प्रतिशत है। जबकि पिछले वर्ष के लिए 19.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबि फसलों की बोनी का लख निर्धारित किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि रबि वर्ष 2024-25 के लिए 2.89 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरूद्ध 1.45 लाख क्ंिवटल बीज का भण्डारण कर 0.92 लाख क्ंिवटल बीज का वितरण किया गया है जो कुल भंडारण का 63 प्रतिशत है। इसी प्रकार इस वर्ष 4.65 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरूद्ध 4.02 लाख मीट्रिक टन भंडारण कर 0.82 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण किया जा चुका है जो कुल भंणारण का 21 प्रतिशत है।