Adani Foundation launches training program to guide youth for government and competitive exams
युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए तैयार करेगा यह विशेष प्रशिक्षण
रायगढ़ / शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी अदाणी फाउंडेशन ने जिले के तमनार प्रखंड के कुंजेमुरा गांव स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बेल्ट फोर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एसएससी, बैंकिंग, पटवारी, अग्निवीर जैसी सरकारी नौकरियों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है।
बुधवार को आयोजित इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लैलूंगा की विधायक श्रीमती विद्यावति कुंजबिहारी सिदार, नायब तहसीलदार सुश्री रश्मि पटेल, और अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज तमनार के क्लस्टर हेड श्री मुकेश कुमार तथा श्री बिपिन सिंह उपस्थित रहे।
लैलूंगा विधायक श्रीमती सिदार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारे क्षेत्र में आदिवासी युवाओं को सरकारी नौकरीयों की पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा। अदाणी फाउंडेशन की कोशिशों से यह सुविधा अब यहीं उपलब्ध होने लगी है। इसके लिए मैं कंपनी के अधिकारियों को धन्यवाद देती हूँ।”
कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के साथ स्टडी किट (पुस्तकें, ट्रैक सूट और टी-शर्ट) प्रदान की गई। यह पहल छात्रों को थ्योरी और फिजिकल ट्रेनिंग दोनों में दक्ष बनाने के लिए डाइट फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जा रही है।
इस मौके पर अदाणी ग्रुप के क्लस्टर हेड श्री मुकेश कुमार ने कहा, “यह पहल युवाओं की क्षमताओं को बढ़ाने और उन्हें सरकारी नौकरियों में सफलता हासिल करने में मदद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य उन्हें हरसंभव समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करना है।”
इस अवसर पर क्षेत्रीय सरपंच, उपसरपंच और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।
बेल्ट फोर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम अदाणी फाउंडेशन के शिक्षा और सामुदायिक विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह कार्यक्रम झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी संचालित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सफलता के लिए तैयार किया जा सके।