Home Blog चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने विजयपुर में जुआ अड्डे...

चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने विजयपुर में जुआ अड्डे पर मारा छापा, 13 गिरफ्तार, ₹26,430 और विटारा कार जब्त

0

Chakradharnagar police and cyber cell team raided gambling den in Vijaypur, 13 arrested, ₹26,430 and Vitara car seized

रायगढ़ । आधी रात को पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजयपुर के एक मकान में छापा मारा और 13 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय और टीआई प्रशांत राव के नेतृत्व में साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

Ro No- 13047/52

बीते रात्रि गस्त दौरान डीएसपी अभिनव उपाध्याय और टीआई प्रशांत राव के नेतृत्व पर साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विजयपुर के एक मकान पर जुआ रेड की कार्यवाही की गई । डीएसपी अभिनव उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोईरदादर चौक के आगे विजयपुर में ओमप्रकाश मिश्रा अपने घर पर बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर जुआ खिला रहा है । पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर डीएसपी अभिनव द्वारा थाना चक्रधरनगर और साइबर सेल की संयुक्त टीम का बनाकर रात्रि करीब 2:00 बजे मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां ओम प्रकाश शर्मा समेत 13 व्यक्तियों को जुआ खेलते पुलिस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।आरोपियों के कब्जे से ₹26,430 रुपए नगद 12 मोबाइल और एक ग्रैंड विटारा कार की जप्ती की गई है। आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में धारा 4,5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।

पुलिस की जब्ती

– नगद राशि: ₹26,430
– मोबाइल: 12 नग
– कार: ग्रैंड विटारा
– ताश की गड्डी: 52 पत्तों की गड्डी

गिरफ्तार जुआडियान-

1. ओम प्रकाश मिश्रा पिता अनिल कुमार मिश्रा उम्र 24 वर्ष साकिन विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़
2. रामु बंजारे पिता स्व. साधराम बंजारे उम्र 36 वर्ष साकिन मौधापारा थाना जूटमिल
3. नबीम अहमद पिता सकील अहमद उम्र 30 वर्ष साकिन मधुबन पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़
4. सुलतान मिर्जा पिता अहमद मिर्जा उम्र 26 वर्ष साकिन चांदमारी थाना कोतवाली जिला रागयढ
5. अरूण जायसवाल पिता धनेश्वर जायसवाल उम्र 30 वर्ष साकिन कबीर चौक थाना जूटमिल
6. अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 39 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर
7. मो0 वसीम पिता बरकत मो0 उम्र 39 वर्ष साकिन बीडपारा थाना कोतवाली जिला रागयढ
8. प्रशांत मिश्रा पिता सुकदेव मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन गोपालपुर थाना चक्रधरनगर जिला रागयढ़
9. अमित सिदार पिता रोहित सिदार उम्र 32 वर्ष साकिन गोढी थाना तमनार जिला रागयढ़
10. चन्द्रदेव चौहान पिता चक्रधर चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन महलोई थाना तमनार जिला रागयढ़
11. किशन महिलाने पिता स्व0 सुकालु महिलाने उम्र 36 वर्ष साकिन मौधापारा थाना जूटमिल
12. चतुर सिंह सिदार पिता स्व0 बलीराम सिदार उम्र 41 वर्ष साकिन बाजार पारा तमनार थाना तमनार जिला रागयढ़
13. स्वयं बहिदार पिता दुपत बहिदार उम्र 26 वर्ष साकिन बाजार पारा तमनार जिला रायगढ़

ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here