Kanti Chandrakar has bought saree and anklets from the amount of Mahtari Vandan, and also took her husband and children to Meena Bazar
रायपुर / गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला की कांति चन्द्राकर ने महतारी वंदन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि महिला मन ल सम्मान देवईया, हर महीना हमर खाता म एक-एक हजार रूपया डालने वाला मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ल भला कोन नइ जानही। हर महीना एक-एक हजार के मदद, हमर जइसे मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बहुत बड़े राशि आय, ये सहयोग बर मय ह मुख्यमंत्री जी ल अउ प्रधानमंत्री मोदी जी ल भी बहुत-बहुत धन्यवाद देवत हौं। उन्होंने कहा कि मार्च से दिसम्बर तक दस हजार रूपए मिल चुका है। उन्होंने महतारी वंदन और अपने बचत पैसों से चांदी की पायल और साड़ी खरीदी है। दिसम्बर महीने की राशि मिलने पर उन्होंने हाल ही में अपने पति और बच्चों को गौरेला में लगे मीना बाजार में भी घुमाया है। कांति ने मेले में बच्चों के लिए गरम कपड़े, घरेलू समान और बच्चों को झूला भी महतारी वंदन की राशि खर्च करके की। कांति मूलतः कबीरधाम जिले की है, उनका परिवार पेण्ड्रा में किराया के मकान में रहते हैं। पति इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं, जो शासकीय कार्यालयों एवं निर्माणाधीन भवनों में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। महतारी वंदन की राशि मिलने से कांति बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि अपने और बच्चों के लिए जरूरी चीजें खरीदने के लिए पति पर आश्रित होना नहीं पड़ रहा है।
गौरतलब है कि उक्त योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। राज्य की लगभग 70 लाख हितग्राही महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मार्च से लेकर दिसम्बर तक हितग्राही महिलाओं को 10 मासिक किश्तों में 6530 करोड़ 41 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।