Home Blog अवैध भण्डारण के मामले में 62 क्विंटल से धान जब्त

अवैध भण्डारण के मामले में 62 क्विंटल से धान जब्त

0

62 quintals of paddy seized in case of illegal storage

रायपुर / मुंगेली जिले में धान के अवैध परिवहन, विक्रय एवं कोचियों पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम ने आज ग्राम किरना में दो किराना व्यवसायियों के यहां से कुल 157 कट्टा धान जब्त किया, जिसकी मात्रा 62 क्विंटल है।

Ro No - 13028/44

कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन में धान की अवैध खरीदी तथा कोचियागिरी करने वालों पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। राजस्व अधिकारियों की टीम जांच-पड़ताल के दौरान ग्राम किरना के किराना दुकान प्रकाश खांडे एवं बंशी सोनी के यहां पहुंचे। टीम ने प्रकाश खांडे के यहां से 100 कट्टा धान जब्त किया। किराना व्यवसायी खांडे द्वारा अवैध रूप से धान का भण्डारण कर अपने आंगन में रखा गया था। इसी तरह ग्राम किरना में ही किराना व्यवसायी बंशी सोनी के यहां दबिश देकर उसके मकान में 57 कट्टा धान जब्त किया। दो व्यापारियों द्वारा धान के भंडारण के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जाने पर टीम ने इसे अवैध भण्डारण का मामला मानते हुए जब्ती की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तहसीलदार सरगांव अतुल वैष्णव और हल्का पटवारी रमेश कौशिक तथा रामकुमार श्याम एवं ग्राम कोटवार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here