Smuggler arrested with 55 liters of Mahua liquor and Pulsar bike, major action by Kotrarod police
रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लीटर महुआ शराब और परिवहन में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज दोपहर कुरमापाली चौक पर की गई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर महुआ शराब लेकर नंदेली की ओर से गुजर रहा है। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने नाकेबंदी की। दोपहर करीब 3:45 बजे संदेही को रोका गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नारायण सारथी (29 वर्ष), निवासी बैसपाली, थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़ बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से प्लास्टिक की बोरियों में भरी कुल 55 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹5,500 है। इसके अलावा तस्करी में उपयोग की जा रही बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (CG 13 BA 1837) भी जब्त की गई।
कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपी पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
टीम की सतर्कता से दबोचा तस्कर
इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक शंभू खैरवार, आरक्षक करुणेश राय, जयप्रकाश सूर्यवंशी, प्रवीण राज, राकेश नायक, और शिवा प्रधान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोतरारोड़ पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।