Home छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख के गांजे के साथ एक...

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख के गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

0

Police got a big success, arrested one accused with ganja worth Rs 50 lakh, one accused absconding

महासमुंद। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार सिघोडा पुलिस ने एक कार से 50 लाख रुपये का 100 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार होने मे कामयाब हो गया , जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि सिघोडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आज उडीसा से गांजे की बडी खेप जाने वाली है । सूचना पर पुलिस के जवान एन एच 53 पर रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दरमियान उडीसा की ओर से एक कार क्रंमाक MP 19 CC 6919 आयी जिसे पुलिस जवानो ने रोका तो चालक व एक व्यक्ति दोनो कार से निकलकर भागने लगे। जिसे पुलिस ने दौडाकर पकडने की कोशिश की ,पर एक आरोपी गिरफ्त मे आया और दूसरा आरोपी फरार हो गया । पूछताछ पर युवक ने अपना नाम विनोद सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी सतना बताया और जब कार की तलाशी ली गयी तो पुलिस को गांजे का सौ पैकेट बरामद हुआ । वजन कराने पर गांजे का कुल वजन 100 किलोग्राम हुआ ,जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है । गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह उडीसा से गांजा लेकर आ रहा था और मध्य प्रदेश के लिए जा रहा था । पुलिस ने 6 लाख का एक कार , 50 लाख रुपये का 100 किलो गांजा जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है । गौरतलब है कि वर्ष 2023 मे पुलिस ने गांजे का 92 प्रकरण दर्ज कर 169 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 17 करोड़ 50 लाख रुपये का 6704 किलोग्राम गांजा एवं 74 वाहन जब्त किये है ।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here