Collector inspected various paddy storage centers and gave necessary instructions
उत्तर बस्तर कांकेर 19 दिसम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले के धान संग्रहण केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जा रहा है। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज शाम को जिले के नाथियानवागांव, लखनपुरी, चिनौरी तथा शाहवाड़ा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने इन केन्द्रों में जाकर स्टॉक पंजी, धान की आवक एवं जावक तथा बारदानों एवं मौसम के अनुरूप तारपोलिन आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही धान के उठाव के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने धान के सीधे उठाव हेतु निर्देशित किया तथा जाम की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए जल्द से जल्द परिवहन सुनिश्चित कराने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। उन्होंने मौसम को दृष्टिगत करते हुए पर्याप्त संख्या में तारपोलिन एवं बारदानों की ढ़कने की अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा केन्द्र में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर उनकी परेशानियांं से अवगत हुए। साथ ही समिति प्रबंधकों और मैदानी स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री जनमेजय नायक, जिला विपणन अधिकारी श्री आशुतोष कोसरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के 01 लाख 05 हजार 588 पंजीकृत किसानों द्वारा जिले के संग्रहण केन्द्रों में धान बेचा जा रहा है, जिसके तहत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 36 हजार 453 किसानों के द्वारा 23.7 प्रतिशत रकबे का धान बेचा जा चुका है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में राईस मिलों की संख्या 51 है, जिनमें से 46 को अनुमति प्रदान की गई है। अब तक 01 लाख 77 हजार 595 मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जबकि जारी किए गए 12 हजार 696 के विरूद्ध 03 हजार 493 मैट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है, जो कुल उठाव का 28 प्रतिशत है तथा 09 हजार 203 मैट्रिक टन का उठाव शेष है।