Home Blog  थाना चारामा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी किया गिरफ्तार

 थाना चारामा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी किया गिरफ्तार

0

Charama police station arrested the accused of rape

थाना चारामा , जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
दिनांक-20.12.2024

Ro No- 13047/52

 सगाई के दौरान हुआ था आरोपी से परिचय
 नाबालिग को बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म

मामले में दिनांक 25.11.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये की चली गयी है जिसका आस पडोस रिस्तेदारों में पता तलाश किया जिसका कोई पता नही चला है कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को बहला फसला कर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 51/24 एवं अपराध क्रमंाक 162/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता कोे देखते हुए श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में नाबालिग अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाष के दौरान अपहृता धमतरी में होना पता चलने पर वरि0 कार्यालय के दिषा निर्देषन पर पुलिस टीम रवाना किया गया था नाबालिक अपहृता एवं संदेही का पता तलाष कर लाल बगीचा धमतरी से नाबालिग बालिका को भूषण सिन्हा पिता दिनेश सिन्हा उम्र 25 साल निवासी चांदनी चैक लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरीके कब्जे से बरामद कर दस्तायाब किया गया ।
मामले में अपहृता से पूछताछ करने पर बतायी कि फरवरी वड्र्ढ 2024 को अपने मामा के घर सगाई में गयी थी जहाॅ पर भूषण सिन्हा से परिचय हुआ था भूषण सिन्हा से बातचीत होता था वह बोला तुमको पसंद करता हॅु शादी करूंगा बोल कर बहला फुसलाकर मना करने के बावजूद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। बतायी कि मामले में अपहृता के कथन पर से अपराध धारा 64,64(2)(ड) बीएनएस 4,6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रकरण में 64,64(2)(ड) बीएनएस 4,6 पाॅक्सो एक्ट जोडा गया है प्रकरण में विवेचना के दौरान भूड्ढण सिन्हा पिता दिनेष सिन्हा उम्र 25 साल निवासी चांदनी चैक लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी द्वारा अपराध धारा का घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंषी , सउनि प्रदीप यादव ,सउनि समसुददीन खान ,म0प्र0आर0 ज्योति मिश्रा, म0आर0 अनिता जुर्री , दिनेष्वरी निषाद, आर0 रामेष्वर कोडोपी, आर0 बलराम सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपी:-
भूषण सिन्हा पिता दिनेष सिन्हा उम्र 25 साल निवासी चांदनी चैक लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी छ0ग0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here