Home Blog बस्तर कमिश्नर ने जिले के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर ली योजनाओं...

बस्तर कमिश्नर ने जिले के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर ली योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी

0

Bastar Commissioner visited various places in the district and got information about the implementation of schemes

सुशासन सप्ताह, जलजीवन मिशन के कार्यों से हुए अवगत, मेडिकल कॉलेज की बैठक में हुए शामिल

Ro No- 13047/52

उत्तर बस्तर कांकेर 20 दिसम्बर 2024/ बस्तर सम्भाग के सम्भागायुक्त श्री डोमन सिंह आज जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगर के अलबेलापारा में स्थित कांजी हाउस, संजयनगर वार्ड के गौठान, ग्राम कुलगांव और कोमलपुर में जलजीवन मिशन के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सम्भागायुक्त श्री सिंह ने जिले के प्रवास के दौरान सबसे पहले नगर के अलबेलापारा वार्ड में स्थित कांजी हाउस का निरीक्षण किया तथा मवेशियों के लिए चारे एवं पानी की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। इसके पश्चात वे संजयनगर वार्ड स्थित गौठान पहुंचे, जहां पर उन्होंने समुचित एवं मूलभूत व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। संभागायुक्त ने कहा कि गली-मोहल्लों और सड़कों पर मवेशी होने से अनेक दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे जान-माल की काफी हानि होती है। उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा कि आवारा पशु सड़कों पर नहीं, कांजी हाउस और गौठानों में दिखना चाहिए। इसके बाद कमिश्नर मेडिकल कॉलेज नंदनमारा में जाकर वहां आयोजित प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर भी मौजूद रहे। समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का मदवार बजट प्रावधान, स्वशासी के आय-व्यय का ब्यौरा सहित विभिन्न एजेन्डों पर चर्चा की गई। बैठक में कमिश्नर ने निर्देशित किया कि संस्था स्तर के कार्यों का वित्तीय अनुमोदन संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा किया जाना चाहिए, जबकि उच्च स्तर के प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन नियमतः उच्चाधिकारी के माध्यम से कराया जाए। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की डीन ने एजेण्डावार कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी।

सुशासन सप्ताह में सरकार के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाएं- कमिश्नर

कांकेर जिला प्रवास के दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गढ़पिछवाड़ी में जाकर समूह की महिलाओं से प्रतिक्रिया लेकर उनके कार्य एवं आय के जरिए की जानकारी ली। इस दौरान बिहान के तहत विभिन्न स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि समूह से जुड़कर किस तरह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनीं। इस दौरान जनपद पंचायत कांकेर के डीपीएम ने बताया कि जेण्डर कैम्पेन 3.0 के तहत अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाआें की काउंसिलिंग कर उन्हें रोजगारमूलक, सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाता है तथा कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी जाती है। कमिश्नर श्री सिंह को जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत गांवों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनाया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं एवं स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकालकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा शपथ भी दिलाई जा रही है। इस अवसर पर कमिश्नर ने समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करके आम जनता तक उनका लाभ पहुंचाना ही सुशासन है। उन्होंने कहा कि महिलाएं नवाचारी गतिविधियों में संलग्न होकर स्वयं आत्मनिर्भर बनें तथा दूसरों को प्रेरित भी करें।

जल जीवन मिशन के कार्यों की जमीनी हकीकत से हुए रूबरू

इसके उपरांत कमिश्नर ने ग्राम कुलगांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-जल योजना की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने हितग्राही के घर जाकर पेयजल की उपलब्धता के बारे में पूछा, जिस पर हितग्राही ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-शाम दो-दो घंटे टेप नल के माध्यम से नियमित पानी मिलता है, जो स्वच्छ और पर्याप्त है। इसके उपरांत सिंगल विलेज योजनांतर्गत नलकूप खनन कार्य का मौके पर अवलोकन किया, साथ ही समीप के स्कूल में जाकर अवलोकन करते हुए किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। तदुपरांत कमिश्नर ने ग्राम कोमलपुर में जाकर जल जीवन मिशन के तहत सौर ऊर्जा चलित जल संयंत्र का अवलोकन किया तथा उसके संधारण के लिए ग्रामीणों को आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण देने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here