For the fifth consecutive day, the corporation team is on the roads, taking continuous action against encroachment and illegal occupants
रायगढ़ । नाली के ऊपर दुकान सड़क बाधा एवं अतिक्रमण करने वालों पर निगम की टी के द्वारा आज लगातार पांचवे दिन कार्यवाही जारी है यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा । निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रीय के निर्देशानुसार आज दोपहर निगम के तोडू दस्ता और यातायात पुलिस की टीम के द्वारा शहीद चौक से सिग्नल चौक तक एवं सिग्नल चौक से चक्रधर नगर चक्रधर नगर से कलेक्ट्रेड ओर कलेक्ट्रेड से डिग्री कॉलेज तक कार्यवाही की गई
इस दौरान दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करके मार्ग को संकुचित करने वाले लगभग 20 गुमटी ठेला और अवैध बैनर होर्डिंग पर जप्ती और दो दुकानदारों से 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। तथा टीम ने आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।