Home Blog महिलाओं ने कहा महतारी वंदन योजना का मिला लाभ, साझा की अपनी...

महिलाओं ने कहा महतारी वंदन योजना का मिला लाभ, साझा की अपनी कहानी खुद की जुबानी

0

Women said that they got benefit of Mahtari Vandan Yojana, shared their story in their own words

महतारी वंदन योजना से महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

Ro No- 13047/52

जिले की महिलाओं को योजना से अब तक मिले 277 करोड़

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का किया गया सम्मान

रायगढ़ / पीएम नटवर स्कूल, रायगढ़ में आज महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। सम्मान समारोह में सासंद राधेश्याम राठिया, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, सुभाष पाण्डेय, शोभा शर्मा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीपीओ एल.आर.कच्छप सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि शासन को महतारी वंदन योजना को संचालित करते हुए 10 माह हो गया है और आज हितग्राही महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव के नेतृत्व में देश की सबसे बड़ी योजना के माध्यम से आज 70 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है, इसके साथ ही जिले में 3 लाख से अधिक महिलाओं का पंजीयन है वहीं 277 करोड़ से अधिक रुपए सीधे उनके खाते में प्रदान कर महिलाओ को सशक्त करने का कार्य किया गया। जिससे महिलाएं घर की जिम्मेदारी बखूबी निभाने के साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि हम सबको मिलकर जिले के विकास के लिए काम करते हुए रायगढ़ को नई ऊंचाई तक पहुंचना है। आज सरकार किसानों के हित में 31 सौ रुपए पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही। वहीं 18 लाख परिवारों को पीएम आवास से लाभान्वित कर रही है। रामलला दर्शन योजना से श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है, रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। जिले एवं शहर में विकास के लिए निरन्तर कार्य किए जायेंगे।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए रायगढ़ में नालंदा परिसर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी प्रकार रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हो रहा है, जहां 9 वीं से बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपने बच्चों को प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अच्छे से तैयारी करवाएं ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इस विद्यालय का लाभ मिल सके सके। उन्होंने कहा शहर में दीदी सदन के साथ अन्य स्थानों में महिलाओं को बेहतर एवं सुव्यवस्थित भवन प्रदान करने महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा है।

लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना का संचालन कर रही है। जिससे निश्चित तौर पर महिलाएं सशक्त हुई है। महतारी वंदन योजना से महिलाएं अपनी छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही बचत कर पा रही है। बचत की राशि से पेंशन योजना का लाभ ले रही है और बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर रही है ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। मौके पर उन्होंने महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इंडिया पोस्ट, स्वास्थ्य, आयुष जैसे विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में हिस्सा लेकर अपना हस्ताक्षर भी किए।

महिलाओं ने साझा की अपनी कहानी, कहा घर की जिम्मेदारी निभाने के साथ बेटियों का भविष्य हो रहा सुरक्षित
सम्मान समारोह में हितग्राही महिलाओं ने वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी से योजना का लाभ लेकर उनके जीवन मेें आए बदलाव को साझा किया। जिसमें रायगढ़ के हीरानगर निवासी श्रीमती नीरा सोनी ने बताया कि महतारी वंदन योजना शासन की बहुत अच्छी योजना है। योजना से मिले पैसे से बच्चों के इलाज करवा रही है साथ ही घरेलू कामों में बहुत सहयोग मिल रहा है। इसी प्रकार कुसमुरा निवासी श्रीमती सुमन चौहान ने कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि को बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर रही है।

केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड निवासी श्रीमती उषा महंत ने बताया कि वह बस स्टैण्ड में चाय दुकान का संचालन करती है। महतारी वंदन योजना की राशि का उपयोग वह अपने दुकान में करती है जिससे उन्हें जीवन-यापन करने में आसानी हो रही है। दर्रामुड़ा पुसौर निवासी श्रीमती सावित्री यादव ने बताया कि महतारी वंदन योजना की राशि का उपयोग वह बैंक में जमा कर रही ताकि भविष्य में काम आ सके। श्रीमती अर्चना मानिकपुरी ने बताया कि महतारी वंदन योजना से मिले एक हजार से अपनी दोनों बेटियों के नाम पर 500-500 रुपये सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर रही है। सिविल लाइन दरोगा पारा रूखी बाई यादव ने बताया कि महतारी वंदन योजना की राशि को अपनी नाती-नतनीन पर खर्च करती है, जिससे उन्हें खुशी होती है। रायगढ़ की निरुपमा वैष्णव बताती है कि महतारी वंदन योजना के मिले राशि से अपने बच्चों की ट्यूशन फीस देने के साथ ही बचत राशि का सिलाई मशीन खरीदी है, जिससे वह सिलाई कार्य करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here