On the occasion of World Meditation Day, Manav Utthan Seva Samiti, Ashram organized a Meditation Day program
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
बिलासपुर – विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति आश्रम उस्लापुर बिलासपुर के द्वारा ध्यान दिवस शिविर का आयोजन किया गया, इस उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा देश- विदेश के सभी आश्रमों में परम पूज्य सतपाल महाराज के प्रेरणा एवं दिशा निर्देश एवं आश्रम के संत महात्मा के कुशल मार्गदर्शन में सभी मानव समाज को एक नया संदेश देने का प्रयास किया गया और अपने मन को एकाग्र करके ईश्वर के प्राप्ति किया जा सकता है कहकर महात्मा चित्र बाई ने बताया, यह ध्यान शिविर से लोगों में भाईचारा को बढ़ावा देना और मानव मानव एक समान का संदेश देना साथ ही लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखना इस एकदिवासी शिविर का मुख्य उद्देश्य था, संस्था के मीडिया प्रभारी विष्णु साहू ने बताया कि विश्व ध्यान दिवस पर महात्मा चित्रा बाई ने कहा कि मन को एकाग्र करके हम ध्यान करते हैं तो वास्तव में हमारे अंदर एक ऊर्जा उत्पन्न होती है और हमें शक्ति प्राप्त होती है मानव शांति को ढूंढने के लिए संसार में मन को इधर उधर दौड़ रहा है अगर अपने मन के अंदर झांक कर देखे तो हमारा मन जब अंतर्मुखी होगा तो हम उस शक्ति को प्राप्त करके संसार के अंदर शांति स्थापित कर सकते हैं ।