Home Blog जिला अंत्यावसायी विभाग के बकायादार हितग्राही नहीं लड़ पायेंगे नगरी निकाय तथा...

जिला अंत्यावसायी विभाग के बकायादार हितग्राही नहीं लड़ पायेंगे नगरी निकाय तथा पंचायत चुनाव

0

Defaulters of District Antyavasayi Department will not be able to contest Municipal Body and Panchayat elections

उत्तर बस्तर कांकेर, 22 जनवरी 2025/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर से राष्ट्रीय निगमों के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग के हितग्राहियों को कम ब्याज दर पर स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया है। ऋण लेकर कई वर्षों से ऋण की किश्त जमा नहीं करने वाले 198 बकायादार हितग्राही नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं लड़ पायेंगे। इन लोगों पर विभाग द्वारा प्रदाय किए गए 2.87 करोड़ रूपये का ऋण बकाया है। अंत्यावसायी विभाग के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि ऐसे हितग्राही की सूची उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगरी निकाय चुनाव के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 130, अनुसूचित जाति के 27, अन्य पिछड़ा वर्ग के 28, अल्पसंख्यक वर्ग के 11 एवं सफाई कामगार वर्ग के 02 हितग्राही सम्मिलित है। इन बकायादारों को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद आदि पदों पर चुनाव लड़ने के लिये अंत्यावसायी विभाग में बकाया ऋण राशि जमा करते हुए ऋण मुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here