Home Blog ग्राम कोदाभाट के डोंगरी पारा में किया गया ब्लाक स्तरीय कूकिंग प्रतियोगिता...

ग्राम कोदाभाट के डोंगरी पारा में किया गया ब्लाक स्तरीय कूकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0

Block level cooking competition was organized in Dongri Para of village Kodabhat

दसपुर । कांकेर विकास खंड स्तरीय मध्यान्ह भोजन रसोइया का कूकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक शाला कोदाभाट डोंगरीपारा में किया गया। कांकेर ब्लाक के सभी संकुल से चयनित रसोइया विभिन्न प्रकार के चांवल, दाल एवं सब्जी स्थल पर ही निर्धारित समय पर बनाए। निर्णायक गण सीमा महादेवकर व्याख्याता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, मोना रजक शिक्षक माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी, जया गौतम व्याख्याता हाईस्कूल दसपुर द्वारा चयन किया गया जिसमें प्रथम पटौद संकुल, द्वितीय कंकालीनपारा एवं तृतीय सिदेसर संकुल के रसोइया स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर केजू राम सिन्हा खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर, दीपक ठाकुर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, डीके भास्कर बीआरसी कांकेर, संकुल समन्वयक हेमेंद्र साहसी, नीतेश उपाध्याय, रोमन जैन, डाँ. तोरण दसपुर,कमलेश साहू, दिलीप साहू, प्रशांत मेश्राम, खंड शिक्षा कार्यालीन स्टाफ समर यादव, टेश्वर जैन एवं कांकेर ब्लाक से रसोइया, शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here