Home Blog सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया

सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया

0

Basant Panchami was celebrated with great pomp in Saraswati Shishu Mandir, Sohagpur

सोहागपुर – बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर। बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मातृ सम्मेलन का आयोजन रखा गया था। जिसमें माताओ ने विभिन्न खेलों में भाग लिये और जो प्रथम स्थान प्राप्त किये उसे विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कार भी दिया गया। इस प्रकार से इस वर्ष का बसंत पंचमी की शुभ अवसर पर मातृ सम्मेलन का आयोजन कर विद्यालय परिवार द्वारा सभी माताओ का सम्मान किया। विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर पांच बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार किया गया। जिसे माता ने अपने बच्चों को नई सिलेट में ॐ लिख कर मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया बसंत पंचमी की शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार प्रहलाद साहू , श्रीमती शशि प्रभा तिवारी , टूकेश्वरी साहू , राजेश्वरी श्रीवास , यशोदा साहू , प्रीति पटेल, तुलसी साहू उपस्थित रहे।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here