Home Blog भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय...

भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रोड शो में होंगे शामिल

0

Chief Minister Vishnu Dev Sai will participate in the road show to make intensive public contact in favor of BJP

रायगढ़:- भाजपा के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार अपराह्न 1.30 बजे से शक्ति गुड़ी चौक से प्रारंभ होने वाले रोड शो में शामिल होंगे। शहर के मुख्य मार्ग से निकलने वाले इस रोड शो में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री माननीय विष्णु देव साय वित्त मंत्री एवं विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी,सांसद राधेश्याम राठिया,राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप के साथ भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान मौजूद रहेंगे। शक्ति गुड़ी चौक से अपराह्न 1.30 बजे शुरू होने वाला रोड शो घड़ी चौक, हंडी चौक, सिटी कोतवाली,हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक,नगर निगम, ओवर ब्रिज,के बाजू से रामनिवास चौक, संजीवनी परिसर से गोपी टॉकीज होते हुए शहीद चौक में खत्म होगा।
रोड शो में मौजूद सूबे के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 48 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों सहित भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। रोड शो वार्ड नंबर 14,15,16 से शुरू होकर वार्ड नंबर 17 से गुजरता हुआ वार्ड नंबर 19,20 में खत्म होगा। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए है। एक दिन पहले हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन एवं रोड शो में मुख्यमंत्री के आगमन से कार्यकर्ता रिचार्ज हो गए है उत्साहित कार्यकर्ता एक जुट होकर निगम चुनाव में बड़ी जीत का कर रहे है और पूरा माहौल भाजपा मय हो गया है

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here