Instructions given to keep the office clean and junk free
आयुक्त क्षत्रिय ने किया कार्यालय परिसर के एक एक कमरे का निरीक्षण





रायगढ़। आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने मंगलवार की सुबह निगम कार्यालय के एक एक कमरे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेख शाखा सहित अन्य जगह रखे नष्ट किए जाने युक्त कागज एवं कबाड़ को हटाने के निर्देश दिए।
पहले वाहन विभाग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अभिलेख शाखा, अकाउंट शाखा, स्वास्थ्य शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बंद कमरों में रखे कबाड़ एवं नष्ट किए जाने युक्त वर्षों पुराने दस्तावेज को डिस्पोज करने के निर्देश दिए। अभिलेख शाखा से करीब एक ट्रैक्टर ट्राली पुराने कागज एवं दस्तावेज निकले गए। इसी तरह टॉप फ्लोर के बंद कमरे में रखे कुर्सी एवं पुराने टेबल को निकलवाया गया और आलमारियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी अधिकारी कर्मचारी को अपने केबिन एवं कार्यालय को पूर्ण रूप से साफ रखने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया एवं विवाह प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।