Home Blog त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 :तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा...

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 :तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त , पूर्व में जारी आदेश में हुआ आंशिक संशोधन

0
Dr. Mahesh Sharma taking charge as the Minister of State for (Independent Charge) Tourism, in New Delhi on November 12, 2014.

Three-tier Panchayat Elections-2025: Deputy Collector Mahesh Sharma appointed nodal officer for preparation and systematic conduct, partial amendment made in the earlier issued order

रायगढ़ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल द्वारा त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिनका मोबा.नं. 81098-24393 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा को रूट चार्ट, जोन का निर्धारण, सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति, वाहन प्रभारी की नियुक्ति, मतदान दलों के परिवहन, प्रेक्षकों तथा सेक्टर अधिकारियों इत्यादि अधिग्रहित वाहनों के लिए पीओएल की व्यवस्था करना, वाहन व्यवस्था करना, लॉगबुक तैयार एवं संधारण करना, रूट चार्ट का अनुमोदन एवं पीएलओ पंजी संधारण के संबंध में दायित्व सौंपा गया है।

Ro.No - 13129/79

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here