पुसौर
विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर को उबाउ न होकर रोचक हो इस आषय से आयोजक पंचायत प्रबंधनों द्वारा षिविर के मर्यादा व सिद्धांत को ध्यान में रखते हुये षिक्षाप्रद मनोरंजन का भी व्यवस्था दिया जाता रहा है। ग्राम कोडपाली में छोटेहल्दी पंचायत के षिविर को भी मर्ज किया गया था इसलिये यहां समुचित व्यवस्था रही। जानकारी के मुताविक यहां के सरपंच सुरेष गुप्ता एवं विरेन्द्र गुप्ता सचिव प्रेमानंद बारीक एवं सुभाश गुप्ता ने षिविर में षामिल लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराया ताकि वे षिविर में अपना अपना आवेदन प्रस्तुत कर सके साथ ही चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी उठा सके। उक्त कार्यक्रम में प्रदेष भाजपा किसान समिति सदस्य एवं पूर्व सोसायटी अध्यक्ष घनष्याम पटेल, मण्डल अध्यक्ष ईष्वर गुप्ता, महामंत्री मनोरंजन साहू, इंदिरा गुप्ता, त्रिभोना के पूर्व सरपंच सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बीच ही जनपद सदस्य व जिला भाजपा किसान अध्यक्ष गौरांग साव भी उपस्थित हुये। उक्त कार्यक्रम षाम होते तक चला जिससे लाभार्थीयों की संख्या सामने नहीं आ पाया।