Home छत्तीसगढ़ भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह की अपील का दिखा असर

भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह की अपील का दिखा असर

0

 

*कार्यकर्ताओं ने विधायक के जन्मदिन पर छात्रों को बांटे कॉपी किताब*

Ro No- 13047/52

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ़। विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश को एक सकारात्मक संदेश देने वाली भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह द्वारा दो दिन पहले अपने सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अपील का असर देखने को मिलने लगा है। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत खोंगापानी के सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों को कॉपी व किताब सहित सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल व कुछ जरूरतमंदो को ठंड के मौसम को देखते हुए कंबल का वितरण किया। इस दौरान भाजपाइयो ने विधायक द्वारा जनता से की गई अपील को लोगो से आत्मसात करने का आग्रह किया गया। वही इस अपील की महत्वता से छात्रों को अवगत कराया गया। गौरतलब है कि रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह अपील की थी कि जब भी मुझसे मिलने आये बुके नहीं बुक लेकर आये।

*सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक ने की थी यह अपील*

इस अपील में उन्होंने ज्ञान का उजियारा फैलाने का उल्लेख करते हुए कहा लिखा था कि, दो दशक के राजनीतिक जीवन में मैंने देखा है जब भी लोग मिलने के लिए आते है, तो साथ में बुके (फूलों का गुलदस्ता) लेकर आते हैं। लेकिन, उनके जाने के कुछ देर बाद ही ये मुरझा जाते है। इसलिए मेरा यह मानना है कि आप मुझसे अब जब भी मिलने आएं तो कृपया फूल या बुके लेकर न आएं। उसकी जगह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी किताबें या स्टेशनरी (कॉपी-कलम आदि) लेकर आए मेरा विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। यहां शिक्षा का स्तर बढाने की जरूरत है। जो बच्चे किताब कॉपी या संसाधनों की कमी की वजह से पढाई नहीं कर पाते हैं उनके लिए यह सहयोग है जो आपको हमको और हम सबको करना चाहिए जिससे किसी की पढाई संसाधन के अभाव में अधूरी न रह जाए। मैं आप सब से अपील करती हूं कि, आइए, हम साथ मिलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाएं। और जरूरतमंदों के सहयोग में एक छोटी सी सहभागिता हम सबकी हो।

उक्त कार्यक्रम में पार्षद पी.मनी,मीरा यादव,ममता सिंह,लक्ष्मी यादव,सीता कोल महिला मोर्चा से अंजू उर्मलिया, शमा खान, साधना, बीना वैष्णव,अंजली विश्वकर्मा, अर्चना उर्मलिया, सुशीला सिंह, गैस बाई, पार्वती सेन,श्रुति चौहान, सहित भाजपा के डॉ हरीलाल सिंह, मनीष सिंह, जगदीश सरकार, दीपक चौहथा, सुरेश चौधरी, लाल बहादुर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here