पुसौर
केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास प्रत्येक हितग्राहियों को समय पर मिले और उनका मकान तैयार हो इस आषय से पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोडातराई के सरपंच पदमलता चैहान तथा उप सरपंच रामेष्वरी साव दोनों रविवार अवकाष के दिन भी कार्यालय भवन में हितग्राहियों के आवास आवेदनों की स्कुटनी कर रहे हैं। जानकारी के मुताविक उक्त पंचायत में 150 लोगों को आवास आबंटन होकर उनका मकान बन चुका है वहीं वर्तमान 300 लोगों का नाम आवास प्लस की सूचि में है। इसमें रोजगार सहायक परमानंद साहू एवं सचिव टेकलाल नायक भी भिडे हुये है।
Ro No- 13047/52