Bookie Irshad Khan arrested for operating online betting
रायपुर । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।



इसी तारतम्य में दिनांक 25.03.25 को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शिवानंद नगर झंडा चौक के पास एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम इरशाद खान पिता इब्राहिम खान उम्र 20 वर्ष सा. गणेश मंदिर के पास शिवानंद नगर खतमराई बताये, टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर फोन में मैच देखकर गुजरात और पंजाब लीग के खिलाड़ियो की बैंटिंग पर अधिक रन बनाने एवं बॉलर अधिक विकेट लेने एवं सेंशन पर हारजीत का रूपये का दांव लगाकर किकेट सट्टा खिलाते मिला। जिस पर आरोपी इरशाद खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 नग वन प्लस मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 2000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 303/2025 धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – इरशाद खान पिता इब्राहिम खान उम्र 20 वर्ष सा. गणेश मंदिर के पास शिवानंद