Home Blog Gokaldas Exports का छत्तीसगढ़ में निवेश प्रस्ताव, टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगी नई...

Gokaldas Exports का छत्तीसगढ़ में निवेश प्रस्ताव, टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगी नई रफ्तार

0

Gokaldas Exports proposes to invest in Chhattisgarh, textile industry will get new momentum

बेंगलुरु– देश की जानी-मानी टेक्सटाइल कंपनी Gokaldas Exports के प्रमुख मदन लाल हिंदुजा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। Gokaldas Exports टेक्सटाइल और गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी कंपनी है, जो देश-विदेश में अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जानी जाती है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ में वस्त्र निर्माण इकाई (Garment Manufacturing Unit) लगाने का प्रस्ताव दिया, जिससे हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए बताया कि सरकार नई औद्योगिक नीति के तहत टेक्सटाइल उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। इस निवेश से राज्य में निर्यात बढ़ेगा, कपड़ा उद्योग मजबूत होगा और छत्तीसगढ़ टेक्सटाइल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

Ro.No - 13129/79

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here