Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय एस.एम. सी/एसएमडीसी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन ……

जिला स्तरीय एस.एम. सी/एसएमडीसी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन ……

0

रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला के निर्देशन में डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी आलोक स्वर्णकार के नेतृत्व में जिला स्तरीय स्रोत व्यक्तियों का प्रत्येक विकासखंड से एक व्याख्याता और एक शिक्षक का शासकीय नटवर स्कूल में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।राज्य स्तरीय स्रोत व्याख्याता बीर सिंह, हेड मास्टर राजकुमार पटेल एवम् अनुपमा तिवारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के द्वारा प्रत्येक मॉड्यूल पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शाला प्रबंधन समिति को सशक्त बनाना है। मास्टर ट्रेनर व्याख्याता बीर सिंह ने कहा कि हम सब का उद्देश्य हैं कि विद्यालय की शाला प्रबंधन समिति सशक्त हो जाए ।हर समस्या का समाधान करने के लिए सक्षम हो जाए, इसके लिए हमें युद्ध स्तर पर अपनी अपनी रणनीति बनाकर फील्ड में काम करना होगा,तभी हमारी साला प्रबंधन समिति सशक्त हो पाएगी। मास्टर ट्रेनर राजकुमार पटेल द्वारा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के दायित्व एवं गठन कैसे करना है इस पर विशेष फोकस दिया। कार्यशाला का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4: 00 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनी रहा।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here