Timings of operation of educational institutions changed
उत्तर बस्तर कांकेर, 03 अप्रैल 2025/ लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। वहीं दो पॉलियों में संचालन होने वाली प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक तथा हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित की जाएंगी।
Ro.No - 13129/79




