Home Blog विश्व स्वास्थ्य दिवस : पर घरघोड़ा अस्पताल परिसर में विधिक साक्षरता शिविर...

विश्व स्वास्थ्य दिवस : पर घरघोड़ा अस्पताल परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

0

World Health Day: Legal Literacy Camp organized in Gharghoda Hospital premises

रायगढ़। प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ जितेन्द्र जैन एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अभिषेक शर्मा के मार्गदर्शन में न्यायाधीश दामोदर प्रसाद चंद्रा तथा न्यायाधीश प्रीति झा के उपस्थिति में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्वप्रथम डॉक्टर सेतराम पैंकरा (बीएमओ)ने अपने संबोधन में न्यायाधीशों का सम्मान व स्वागत करते हुए बताया कि बढ़ते आधुनिकीकरण के साथ बीमारियां भी बढ़ रही हैं। मानसिक, शारीरिक तथा सामाजिक रूप से स्वस्थ्य रहना ही मानव स्वास्थ्य की परिभाषा है।
मानसिक बीमारी से बहुत से लोग ग्रसित हो रहे है। तनावग्रस्त जिंदगी में मनुष्य अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। न्यायाधीश दामोदार प्रसाद चंद्रा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित महिला एवं पुरुषों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दिए तथा यह भी बताए कि हर वर्ग के लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता प्राप्त करने का हक है एवं नालसा के योजनाओं के तहत लोगों को मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।महिलाओं के घरेलू हिंसा व अधिनियम के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने एवं नियमित योग करने को कहा, तथा उन्होंने आगे कहा कि हम सभी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है, परन्तु अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से नही लेते हैं। स्वच्छ भोजन, स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी तथा स्वच्छता का ध्यान रखने पर हम खतरनाक बीमारियों से खुद को बचा पाएंगे। न्यायाधीश प्रीति झा ने लोगों को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह दिन पूरे विश्व में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये मनाया जाता है। 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की गई।1950 में WHO ने 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।तब से हर साल, इस दिन को स्वास्थ्य से जुड़ी थीम के साथ मनाया जाता है।आगामी लोक अदालत 10 मई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से सिविल वाद, वैवाहिक विवाद, नागरिक मामले, भूमि विवाद, मज़दूर विवाद, संपत्ति बँटवारे संबंधी विवाद, बीमा और बिजली संबंधी विवाद ,आपसी राजीनामा योग्य मामले का निपटारा किया जा सकता है।अंत में डाक्टर पैंकरा कार्यक्रम का समापन करते हुए अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में अस्पताल के नर्स, डाक्टर, पूरे स्टॉफ समेत पैरालीगल वैलेंटियर बालकृष्ण चौहान, लवकुमार चौहान, केशव साहू तथा मितानिन कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Ro.No - 13129/79

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here