ABVP Raigarh grand Amrit Tiranga Yatra will be held on 19th January
रायगढ़
रायगढ़ -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मानती है । इस वर्ष अभाविप की रायगढ़ इकाई ने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देश के अमृत कल में आगामी 19 जनवरी को अमृत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। अभाविप रायगढ़ 1100 फिट तिरंगा के साथ अमृत तिरंगा यात्रा निकलेगी। अभाविप के जिला सह संयोजक सौरभ नामदेव ने बताया की इस विशाल यात्रा में लगभग दो हजार से अधिक छात्र छात्राएं शामिल होंगे। यह तिरंगा यात्रा स्थानीय नटवर स्कूल से निकली जायेगी जिसका समापन पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम में किया जाएगा । इस अमृत तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भी विराट और पवित्र है। धर्म, जाति, समुदाय, दल और राजनीति से परे समरस भारत, समृद्ध भारत की सोच को देश के जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित की जा रही है । नटवर स्कूल से स्टेशन चौक, सुभाष चौक, हटरी चौक, गांजा चौक, सोनारपारा, चांदनी चौक,पैलेस रोड, गौरीशंकर मंदिर चौक, गोपी टाकीज रोड होते हुए पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम में इस यात्रा का समापन होगा जहां वक्ताओं के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति होगी । अभाविप के जिला सह संयोजक सौरभ नामदेव द्वारा एन सी सी, एन एस एस, रेडक्रॉस के सदस्यों से विशाल राष्ट्र ध्वज को सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग करने की अपील की गई है । साथ ही शहर वासियों से भी अपील की है इस अमृत तिरंगा यात्रा में शामिल होकर और भव्य बनाए। और चौक चौराहों पर पुष्प से यात्रा की स्वागत कर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करे।