Tehsildar and police station in-charge Chakradharnagar reached village Chhuhipali to investigate the complaint of illegal paddy collection…
● पुलिस और राजस्व अमले ने जामगांव मंडी का किया गया औचक निरीक्षण, पारदर्शिता से धान क्रय के निर्देश…..
रायगढ़ । कल दिनांक 16.01.2024 को ओड़िसा सीमा पर बसे ग्राम छूहीपाली में कुछ ग्रामीणों द्वारा ओड़िसा की अवैध धान घर पर संग्रहण कर बिक्री के लिए रखे होने की सूचना मिली जिस पर तहसीलदार लोमश मिरी, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, अतिरिक्त तहसीलदार नेहा उपाध्याय, खाद्य अधिकारी रायगढ़ की टीम ग्राम छूहीपाली जाकर गांव के सुखसागर और रत्नाकर के घर छापेमारी किया गया, जहां संग्रहण कर रखे गये धान के संबंध में दोनों ग्रामीणों द्वारा कोई ठोस और संतोषप्रद जबाव नहीं दिये जाने पर अवैध धान की जप्ती की गई, जिसके बाद पूरी टीम द्वारा जामगांव धान मंडी का निरीक्षण किया गया । इस दौरान टीम ने धान खरीदी की स्थिति और धान की नमी की जांच करायी गई तथा मौजूद किसानों से समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया गया । तहसीलदार ने स्टाक चेक कर खरीदी में किसी भी प्रकार की गडबड़ी और शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दिया गया ।