Home छत्तीसगढ़ श्रीराम जगन्नाथ मंदिर में रामोत्सव का विहंगम दृश्य

श्रीराम जगन्नाथ मंदिर में रामोत्सव का विहंगम दृश्य

0

पुसौर
नगर पंचायत पुसौर में स्थापित श्रीराम जगन्नाथ मंदिर में आयोध्या के भगवान राम जी के प्राण प्रतिश्ठा अवसर पर जहां रामलीला का सस्वर गायन हुआ वहीं हवन एवं महाआरती के साथ षोभायात्रा व भण्डारा भी हुआ। जानकारी के मुताविक 21 जनवरी को रामलीला समिति के सदस्यों व सहयोगीयों ने समुचे पुसौर के घर घर जाकर अपील किया गया कि अपने घर को सजाते हुये आवष्यक रूप से घर के सामने कम से कम 5 दिये अवष्य जलाये। इसी कडी में समुचे सदस्यों ने जहां पुर्व में जगन्नाथ मंदिर था उस स्थल में रंगोली के जरिये भगवान की मुर्ति बनाया जाकर दीपों से सजाया गया और चारों ओर भगवा तोरण भी लगाये गये। 22 जनवरी को सुबह से भगवान राम जन्म के प्रसंग का उडिया भाशा में सस्वर गायन किया गया पष्चात् भगवान राम सीता और हनुमान के विग्रह को सभी के घरों में लिया गया जहां लोगों ने पुजा अर्चना किया। इसी बीच हवन भी व महाआरती हुई एवं षोभायात्रा समुचे वार्डो में निकाला गया और लगभग 7 बजे से महाप्रसाद के वितरण हुआ जिसमें आबाल वृद्ध पर्यन्त नगरवासी ग्रहण किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here