Home छत्तीसगढ़ कोसमडीह के पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से स्कूल के छत का...

कोसमडीह के पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से स्कूली बच्चे हुए चोटिल

0

 

मस्तूरी ।शा.पू.मा. शाला कोसमडीह में सोमवार को शाला भवन के समीप 600 मिटर स्थित पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से उत्पन्न हुए कंपन के कारण कक्षा 07 वीं के कक्ष में छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया।
जिसकी चपेट में कक्षा 7 वीं की 02 छात्रा पलक कुर्रे एवं अदिति चौकसे आ गई थी। जिन्हें घटना के तुरंत बाद प्रधान पाठक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में उपचार कराया गया। जहां उनकी स्थिति अभी समान्य है।

Ro No- 13047/52

इस पर ग्राम पंचायत कोसमडीह के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के आसपास आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रेशर उद्योग संचालित है जहां आए दिन ब्लास्टिंग होती रहती है, ब्लास्टिंग के हीं वजह से स्कूल में ऐसी घटना घटी है, जिसकी शिकायत हमने मस्तूरी एसडीएम से उचित कार्रवाई के लिए किए हैं।

सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर पी एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा मिली तत्काल वहां पहुंचकर विद्यालय में अन्य कमरों का भी अवलोकन किया गया । खदान में होने वाले ब्लास्टिंग के वज़ह से अन्य कमरों के छत के प्लास्टर भी जगह-जगह पपड़ी छोड़ रही हैं। भविष्य में इस प्रकार की घटना होने के संभावन प्रतीत होती है। अतः प्रधान पाठक को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया कि छात्र/छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जो पपड़ी गिरने लायक है उन्हे विद्यालय में छुट्टी होने के उपरान्त गिरा दे एवं कक्षा 7वीं को अन्य अतिरिक्त कक्ष में लगाने हेतु निर्देशित किया है।

विद्यालय के प्रधान पाठक गजाधर सिंह कंवर ने बताया कि विद्यालय में कुल 98 विद्यार्थियों की दर्ज संख्या है, आसपास में स्थित क्रेशर उद्योगों के ब्लास्टिंग के कारण आए दिन स्कूल भवनों में कंपन की स्थिति बनी रहती है, सोमवार को हुई घटना में ज्यादा ही जोर से ब्लास्टिंग हुई जिसके वजह से यह घटना घटी है बच्चों की स्थिति में भी सुधार है, सारी घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गई थी।

मस्तूरी एसडीएम अमित सिंन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत के द्वारा मामले की जानकारी मिली थी, जिस पर संबंधित क्रेशर उद्योग वालें पर राजस्व संहिता धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here