बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – नगर पालिका बीजापुर में वर्तमान मौसम हो या बे मौसम गर्मियों में और ज्यादा पानी की होती किल्लत, बात करें बीजापुर में 15 वार्ड सबसे बड़ा वार्ड शांति नगर बाद, नया बस स्टैंड पीछे चट्टानपारा , राउतपारा को माना जाता है साथ ही साथ शहर के कुछ और वार्डों में पानी की समस्या हमेशा देखा जाता है कारण पानी का स्रोत कम होना नगर पालिका के बोरवेल सक्सेस नहीं होना अन्य समस्या भी है। जिसे लेकर पूर्व में नगर पालिका गंभीर नजर आयी, वहीं वर्तमान अध्यक्ष बेहनूर रावातिया ने पानी की समस्या के संबंध में कहा कि केंद्र सरकार की नल जल योजना के अंतर्गत जल संवर्धन योजना के तहत करोड़ों की योजना में मिंगाचल वाटर फिल्टर प्लांट प्रोजेक्ट है। उसके पूरा होने से बीजापुर सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा वहीं आगे बताया कि वर्तमान में ठेकेदार पीएचई अधिकारी से हमने बात किया तो उनका भी साफ कहना है कि बहुत जल्द कुछ वार्डों में नल कनेक्शन पाइप लाइन बिछेगा और पानी भी पहुंचेगी उन्होंने बताया कि बड़ी लागत से जो करोड़ों में केंद्र ने किया था चालू इस योजना को कुछ कारणवश हो पूरा नहीं हो पाया वही वर्तमान में जो जगह उद्घाटन वा भूमि पूजन किया गया बहुत जल्द प्रोजेक्ट पूरा होते बीजापुर को पानी मिलेगा।