Home Blog 11 फरवरी को बनोरा में 26 वे निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का...

11 फरवरी को बनोरा में 26 वे निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0

26th free health camp organized in Banora on 11th February

तीन दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक के निशुल्क परामर्श पर अघोर गुरु ट्रस्ट बनोरा दवाओं का करेगा निःशुल्क वितरण

Ro No - 13028/44

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के संस्थापक बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन पर
अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा में 26 वे निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 11 फरवरी रविवार को आश्रम परिसर में होगा। इस दौरान आस पास के दर्जनों गांवों के मरीज अपने रोगों का संबंधित अनुभवी चिकित्सको से निशुल्क परामर्श लेकर निशुल्क दवाएं हासिल कर सकते है। आस पास के क्षेत्र से आए मरीजों को सबसे पहले कतार बद्ध होकर प्रातः 9:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत मरीजों की जांच प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक बनोरा स्थित आश्रम परिसर में होगी। इस शिविर में मरीजों की जांच हेतु हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ में डॉ. प्रकाश मिश्रा,डॉ. अजय कुमार गुप्ता,डॉ. मनीष बेरीवाल,डॉ. पी.के. गुप्ता,डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, डॉ. मधु दुबे,डॉ. मालती राजवंशी,डॉ. डी. राय चौधरी,डॉ. मेनका पटेल, डॉ. विभाहरि प्रिया, डा. टी.के. साहू शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ. के. एन. पटेल,डॉ. संजीव गोयल,डॉ. विनोद नायक,एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ में डॉ. गणेश पटेल,अस्थि रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. गुप्ता,डॉ. वरुण गोयल,डॉ. अहर्निश अग्रवाल शिशु रोग सर्जन में डॉ. आशुतोष शर्मा, जनरल सर्जन मे डॉ. आर. के. अग्रवाल,डा. अनिल हरिप्रिया,डा. राजू पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर. के. अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल,डॉ. कांति डेम्ब्रा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ में डॉ. दिनेश कुमार पटेल,डॉ. जया साहू,डॉ. नीलम नायक, दंत रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर. के. आनन्द,डॉ. राहुल अग्रवाल,डॉ. जयश्री पटेल,डॉ. राघव अग्रवाल,चर्म रोग विशेषज्ञ में डॉ. पीयूष अग्रवाल,डॉ. राकेश पटेल, जनरल फिजिशियन में डॉ. एम. राय चौधरी,डॉ. एस.के. गुप्ता,डॉ. अभिषेक अग्रवाल मौजूद रहेंगे। फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाओ हेतु डॉ. गौतम शर्मा अपनी सेवाए देंगे वही पैथोलॉजिस्ट की सेवाओ हेतु डॉ. रीना नायक मौजूद रहेगी। मरीजों को दवा लिखने के पहले आवश्यकता पड़ने पर सिटी पैथोलैब द्वारा ई.सी.जी,यूरिक एसिड टेस्ट (GUFIC),बोन डेन्सीटी टेस्ट (O. SEAS),न्यूरोपैथी टेस्ट (MMC) भी निः शुल्क कराई जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here