मन्नत का चढ़ावा लेकर शीतला मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
मंदिर प्रागण में देव खेलनी का हुआ आयोजन
नारायणपुर:- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नारायणपुर कुम्हार पारा स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से माता पहुंचानी को जिले वासियों ने त्योहार के तौर पर मनाया है । इस अवसर पर जिले भर के लोग अपने-अपने द्वारा मांगे गए मन्नत का चढ़ावा लेकर शीतला माता मंदिर पहुंचे हैं और माता को चढ़ावा अर्पण किया है। इस अवसर पर अलग-अलग ग्रामों से देवी-देवताओं के प्रतिक आँगा, डोली, डांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे और देव खेलनी का मनोरम एवम् आकर्षक माहौल बना रहा । बता दें हर वर्ष जनवरी अथवा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह के शनिवार को माता पहुचानी आयोजित होती है। जिसमें जिले भर के हजारों लोग जो शीतला माता पर आस्था रखते हैं एवं विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव व चेचक (अर्थात माता) से शीतलता की कामना कर की गई मन्नत का चढ़ावा लेकर शीतला माता मंदिर प्रांगण पहुंचते हैं जहां मेले जैसा माहौल होता है।और माता को चढ़ावा अर्पण करते हैं । बता दें वर्षों पुरानी परंपरा अनुसार माता को फल, धन, धान्य, फसल व पालतू पशु पक्षी जैसे भेड़ बकरा बकरी मुर्गी आदि का भी चढ़ावा चढ़ाया जाता है। माता पहुंचानि से नारायनपुर के विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेले की दैवीय घोषणा भी की जाती है। जिसके तुरंत 20 दिन बाद माता मावली मेला आयोजित होने की प्रथा है।