सामाजिक एकता और अखंडता की ली गई शपथ, 25 फरवरी को होगा कार्यकारणी का गठन
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारणी के गठन को लेकर चर्चा की गई जिसमे सर्व सम्मति से आगामी 25 फरवरी को बैठक कर पदाधिकारियों का रूढ़ीगत परंपरा के अनुरूप गठन की सहमति जताई गई। सर्व आदिवासी समाज जिला बीजापुर के संरक्षक मंडल सदस्य अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण गोटा ने बताया कि 10 फरवरी भूमकाल दिवस को संपन्न हुए बैठक में आदिवासी समाज को तोड़ने और एकता को खंडित करने वाले तत्वों की निंदा के साथ जल्द कार्यकारणी गठन का निर्णय लिया गया था। 17 फरवरी शनिवार को गोंडवाना भवन मुसालूर चौक में मुरिया, गोंड, हल्बा, भतरा, कंवर, उरांव और धुर्वा समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक एकता और अखंडता की शपथ लेते हुए समाज को तोड़ने वाले तत्वों की निंदा की गई। अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण गोटा ने बताया की हमारी संस्था छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, बस्तर संभाग, जिला बीजापुर जिसका पंजीयन क्रमांक 122201860832 है। कुछ शरारती और राजनीतिक तत्व समाज के नाम पर समुदाय में संशय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी सभी समाज प्रमुखों ने एक स्वर में निंदा की है।