Home छत्तीसगढ़ न्यौता भोजन योजना को शीघ्रतापूर्वक अमल में लाए-कलेक्टर

न्यौता भोजन योजना को शीघ्रतापूर्वक अमल में लाए-कलेक्टर

0

 

गृह प्रवेश के अवसर पर कलेक्टर ने अपने निवास में बच्चों को कराया सामूहिक भोज

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के न्यौता भोजन के दिशा-निर्देश जारी करने के उपरांत कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी सहित समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए न्यौता भोजन योजना को जिले में जल्द अमल में लाने को कहा। न्यौता भोजन योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एक केन्द्र प्रवर्तित योजना है जिसके अन्तर्गत शालेय अवधि में बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना न केवल केन्द्र की अपितु राज्य की अति महत्वाकांक्षी योजनाअें में से एक है। न्यौता भोजन समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने मदद करेगा। यह शाला और स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक होगा। सभी समुदाय वर्ग के बच्चों ने समानता की भावना पैदा करने में मदद करेगा। यह योजना सामुदायिक सहभागिता से क्रियान्वित होगा जिसके लिए संभावित दानदाताओं की पहचान कर न्यौता भोजन के बारे मे उन्हें विस्तृत जानकारी देकर दानदाताओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए। बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्रों में पुनः संचालित शालाओं के बच्चों को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने गृह प्रवेश के दौरान अपने निवास पर सामूहिक भोज कराया। बच्चो ने कलेक्टर के साथ भोजन कर उत्साहित नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here