बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला बीजापुर व दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र पीड़िया, इतावार के पहाड़ियों में गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 20/02/2024 को डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 202, 210 एवं डीआरजी दंतेवाड़ा के संयुक्त बलों द्वारा विशेष नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया । अभियान के दौरान दिनांक 21/02/2024 को पुलिस पार्टी सर्चिंग करते हुए इतावार की पहाड़ी के पास पहुंचे थे कि लगभग 70-80 सशस्त्र माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधूंध फायरिंग किया गया, जवाबी कार्यवाही में जवानों द्वारा भी फायरिंग किया गया, जिससे माओवादी खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुए । वापसी के दौरान दिनांक 21/02/2024 को डीआरजी बीजापुर की टीम सर्चिंग करते हुए लेण्ड्रा- कोरचोली के जंगल में पहुचे थे कि पूर्व से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिये डीआरजी की टीम सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही किया गया, माओवादी खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल-पहाड़ का आड़ लेकर भाग खड़े हुए । मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के घायल होने की संभावना है ।अभियान में पहाड़ी की सर्च करने पर माओवादी कैम्प मिला जिसे जवानों के द्वारा मौके पर ध्वस्त किया गया । स्थल सर्च करने पर नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलिथिन, बड़े-बड़े जर्किन, दवाईयां व भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया गया। क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान जारी है ।