Home छत्तीसगढ़ शैक्षणिक भ्रमण हेतु कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शैक्षणिक भ्रमण हेतु कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

 

पीएम रेसिडेंसियल स्कूल के 100 छात्राएं विभिन्न स्थानों का करेंगे भ्रमण

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – आज सुबह पीएम रेसिडेंसियल स्कूल के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के कुल 100 छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए 02 बसों से रवाना हुई कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बच्चों को सुरक्षित सफर करने, खिड़की के बाहर हाथ नहीं निकालने एवं शिक्षकों के निर्देशों का पालन करने एवं अनुशासित होकर भ्रमण का मनोरंजन करने की समझाइस देते हुए शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि दो बसों से बच्चों को बारसुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा और जगदलपुर शहर के विभिन्न दार्शनिक एवं प्राकृतिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। एक दिवसीय भ्रमण के लिए विभाग द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने पर्याप्त मात्रा में शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक विजेन्द्र राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here